प्रजापति समाज काॅटनपेट श्रीयादेवी मन्दिर में नारायणलाल प्रजापति नागोर का किया सम्मान:
सभा में माटी कला बोर्ड गठन के लिए की चर्चा
हिन्द सागर, राजुराम बेतेडिया, बैंगलुरू : प्रजापति समाज काॅटनपेट श्रीयादेवी मन्दिर में मारवाड़ से पधारे समाज सेवी
नारायण लाल प्रजापति नागोर का समाज की ओर से सम्मान समारोह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मदनलाल कपुरपरा, जीवाराम घोडेला, नाथुराम बाबरिया, हीरालाल कवाडिया, डायाराम बेरा, श्रवण कुमार साचोरा, आनंदा राम रावरिया, मदनलाल रावरिया, राजुराम बेतेडिया, कुनाराम सारडीवाल सभी ने समाज सेवी नारायणलाल प्रजापति का माला, साफा पहनाकर सम्मान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए नारायण लाल ने कहा कि समाज में एकता की बात पर चर्चा कि गयी जो मारवाड़ में माटी कला बोर्ड का हक प्रजापति को नही मिल रहा है यह विरोध अभी शुरू हुआ हैं इसे हमें लम्बा संघर्ष करना होगा और राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौपना होगा। उन्होनें कहा कि आगामी धरना प्रदर्शन दिल्ली से लेकर जयपुर तक करना है। और प्रजापति समाज के तमाम सभी भाईयों को एकजुट होना चाहिए। इस मौके पर मांगीलाल बेतेडिया, ओमप्रकाश गाढुणीया, धेवर राम रेडवाल, मगाराम कवाडीया, सुरेन्द्र प्रकाश मेहराणिया उपस्थित रहे। समाज की सेवा भावी डॉ. प्रमिला ने समाज भवन में एक्युप्रेशर शिविर लगाया है ।शिविर में काफी लोगों का ईलाज किया गया। सभी समाज के गणमान्यो ने डॉ. प्रमिला का आभार व्यक्त किया गया।