हिन्द सागर, बेंगलुरू: भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) बैंगलोर के संस्थापक अध्यक्ष संजय सिंह उज्जैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोजपुरी समाज सेवा समिति होली मिलन समारोह होली के दिन ही यानी 26 मार्च मंगलवार को उदासीन मठ गौशाला, एम ई जी सेंटर के अंदर, हलसूरू में आयोजित करने जा रही है। कार्यक्रम हेतु एक कमिटी बनाई गई है जिसमें रामाशंकर सिंह को कार्यक्रम अध्यक्ष, राकेश पटेल को कार्यक्रम प्रभारी, संजीत आनंद को सह अध्यक्ष, नीरज कुमार सिंह को प्रबंधक, यूपी शर्मा को सह प्रबंधक, अमरेन्द्र ओझा एवं संजय शर्मा को व्यवस्थापक मंडल का सदस्य बनाया गया है। कार्यक्रम अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि होली मिलन समारोह 26 मार्च 2024 को दिन के 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक सुश्री श्रेया सिंह, अजय सिंह एवं पार्टी होली गीत की प्रस्तुति देंगे। दिन के 2 बजे प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा।