हिन्द सागर, तुमकूर: श्री कृष्णा गौशाला फाउंडेशन ट्रस्ट गांव केंपोहल्ली उरडीगेरे दावसपेट के तत्वाधान में श्री श्री श्री सिद्धलिंग महास्वामी सिद्धगंगा मठ तुमकूर एवं बेंगलूरू स्थित कृष्णा गौशाला के संत पुखराज महाराज के सानिध्य में उरडीगेरे के कृष्णा गौशाला परिसर में दिनांक 23 मार्च 2024 शनिवार को एक शाम गो माता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंगलाराम काग ने बताया कि कृष्णा गो शाला में संरक्षित गायों के चारे पानी की व्यवस्था हेतु धार्मिक आयोजन रखा गया है। शाम 7 बजे स्वामी पाद पूजा और आशिर्वाद सामोरह होगा। उसके बाद भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भक्तराज रमेश कुमार भंडारी, गौरक्षक महेंद्र मुणोत, गौरक्षक शांतिलाल जैन, गौरक्षक महेंद्र वैष्णव एवं बाबुलाल सीरवी, चेनाराम सीरवी, चिमनाराम सीरवी, सुरेश सैणचा, प्रताप सीरवी आरएसएस, नेमाराम सैणचा, जोगाराम सेपटा, ओमप्रकाश माली, भिंजाराम पटेल, शेषाराम प्रजापत, राजूराम जाट, भोलाराम पंवार, घेनाराम हनपरा, मांगीलाल गहलोत, गुणेश राम परिहार, देदाराम पंवार, भेराराम चोयल, अर्जुन सिंह उपस्थित रहेंगे। भजन गायक राष्ट्रवादी गौरक्षक ओम मुंडेल, राधेश्याम माली भजनों की प्रस्तुति देगे। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर प्रसादी का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में राजस्थानी प्रवासी 36 कौम के लोग उपस्थित रहेगे।