मनाई गई संस्थापक की पुण्यतिथि
हिन्द सागर, सेमरियावां: रविवार को क्षेत्र के बाघनगर बाजार स्थित मुस्लिम इ.हायर सेकेंड्री स्कूल में विद्यालय के संस्थापक स्व.हबीबुर्रहमान (नेता जी) की पुण्यतिथि एच.आर.डे.के रूप में के रूप में मनाई गई इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा चंद्रयान-2, स्मार्ट सिटी,सोलर सिटी,हृदय की संरचना तथा शरीर की संरचना समेत अनेक प्रकार के मॉडल बनाए।वहीं विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को इस दौरान पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।मुख्यातिथि नेशनल इंटर कालेज मूडाडीहा बेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने बच्चों के बनाए प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करते हुए कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उच्च प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा का परीक्षण होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार किए जाने चाहिए तथा कमजोर बच्चों को भी इसमें प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।उन्होंने कहा विद्यालय संस्थापक को याद करते हुए कहा कि स्व.नेता जी शिक्षा के क्षेत्र में पूरा जीवन संघर्षशील रहे तथा लड़कियों की उच्च शिक्षा के वह हमेशा पक्षधर रहे। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शब्बीर अहमद ने बच्चों को संबोधित किया।इस दौरान मुख्यरूप से संचालन गुफरान आजम,कौसर अली,मोहम्मद मुस्तकीम,जाहिद अली,मुर्तजा हुसेन,रामकेश, महमूदुर्रहमान अतीकुर्रहमान,रोहित कुमार, दिलीप कुमार,अनुज कुमार,साद दुर्रानी, रैयान दुर्रानी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।