श्री कृष्णा गौ शाला के पास मैं लगी आग, धुएँ से कई गौ माताओं की गई जान

श्री कृष्णा गौ शाला के पास मैं लगी आग, धुएँ से कई गौ माताओं की गई जान

अंदेशा है कि साज़िश कर्ताओं द्वारा दिया गया अंजाम

हिन्द सागर, सोमनाथ चौरसिया, बेंगलुरू: बीते रात श्री कृष्णा गौ शाला होसुर बंडे के पास गड्ढे में पड़े कचरे में आग लगने से हुई हादसा। आग का ग़ुबार और धुआँ देख पूरे गाँव में मची अफ़रा-तफ़री, बड़े मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया गया, जब तक आग को बुझाया जाता, तब तक गौ शाला की चार गायों की धुएँ के आग़ोश में आने से निकले प्राण पखेरू। सूचना मिलते ही स्थानीय पूर्व विधायक अरविंद लिम्बावली की पूरी टीम घटना स्थल पहुँचकर लिया जायज़ा, आनन-फ़ानन में पशु पालन विभाग के कई आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया। श्री कृष्णा गौ शाला के संरक्षक और गौ माता के परम् भक्त स्वामी पुखराजजी महाराज के गौ शाला की घटना है। गौ भक्त स्वामी पुखराज महाराज ने बताया कि गौ शाला के पास एक बड़ा गहरा गड्ढा हैं, जिसमें बहुत सारे कचरे पड़े थे, जिसमें कुछ साज़िश कर्ताओं द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। एक तरफ़ जहां हिंदुत्ववादी लोग गौ माता की रक्षा और उनकी सेवा में दिन रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ गौ माता के जान के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है, जो निंदनीय और अक्षम्य है।इसकी सूचना स्थानीय थाने में से दी गई है, पुलिस विभाग मामले की जाँच पड़ताल में लग गई है। इस मौक़े पर कन्नूर ग्राम पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार, बीबीएमपी की टीम, एमएलए की टीम, और गौ पालक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।