करमावास मालियान प्रवासी पांचवां सम्मेलन संपन्न:

हिन्द सागर, केशाराम भाणां प्रजापत, बेंगलुरू: राधा कृष्णा कल्याण मंडल विजयनगर बैंगलोर में करमावास मालियान प्रवासी संघ का पांचवां सम्मेलन रविवार 14-01-2024 सम्पन्न हुआ। जिसमें गुरु देव ईश्वरगिरीजी महाराज को नमन करते हुए दोपहर को गणेश वन्दना के साथ रामदेव बाबा रा परचा, गुरु महिमा रामलला स्तुति के साथ अनेक भजनों की प्रस्तुति दी गई अगले वर्ष कार्यक्रम में महा प्रसादी के लाभार्थी प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार, भरत कुमार सुपुत्र रुपाराम प्रजापत ने लाभ लिया। सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी गठित की गयी संरक्षक चेतन प्रकाश डूंगरवाल, उपसंरक्षक शंकरसिह राजपुरोहित, अध्यक्ष एच भानाराम देवासी, उपाध्यक्ष केशाराम प्रजापत, सचिव कानाराम कुमावत, उपसचिव पंकज कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष चीमनाराम माली, उपकोषाध्यक्ष भीमाराम देवासी, प्रचार प्रसार मंत्री धर्माराम प्रजापत, कानसिंह राजपुरोहित, संगठन मंत्री गोविन्द सिंह राजपुरोहित, सह संगठन मंत्री ओमप्रकाश कुमावत,सह मंत्री दिनेश कुमार सुथार, सह मंत्री रतनलाल सीरवी, सह मंत्री खुमाराम माली, गणपतलाल सीरवी, सलाहकार समिति रामचन्द्र सुथार, मदनसिह राजपुरोहित बाबुलाल पवांर, दलपत सिंह राजपुरोहित, माणकचन्द शर्मा इनके साथ गांव से पधारे दलपत सिंह उदावत ,रामलाल देवासी, तिरुपति, मद्रास,मैसुर हैदराबाद से पधारे सज्जनो अखिल भारतीय देवासी समाज के अध्यक्ष महा सचिव हाथीराम देवासी इन सभी महानुभावों का माला साफा साल द्वारा स्वागत किया भारी संख्या में स्त्री पुरुष नन्हे बाल गोपाल के साथ गांव की बहन बेटियाँ भी शामिल होकर आनन्द का माहोल रहा।