हिन्द सागर, विजय शंकर गुप्ता, बेंगलुरू: विजय संभव फाउंडेशन (वीएसएफ), के. एस. गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी विद्यालय ईमादाहल्ली में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया, अब तक का सबसे बृहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रहा। इस शिविर मे विद्यालय के करीब आठ सौ पचास बच्चों का और वहां के सभी स्टॉफ का नेत्र परीक्षण बिल्कुल निःशुल्क किया गया। जिसमें से करीब तीस बच्चों को पावर वाले चश्में की जरुरत पड़ी, वो फाउंडेशन द्वारा एक सप्ताह के अंतराल में विद्यालय को सौंप दिया जाएगा। विजय संभव फाऊंडेशन ने नीड बेस इंडिया के अनाथालय में उपस्थित करीब साठ अनाथ बच्चों को उच्च गुणवत्ता के थाली, गिलास और चम्मच भी वितरीत किया। जिसे पाकर सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर लौट आई। ये थाली गिलास और चम्मच विजय संभव फाऊंडेशन के कोर सदस्य राघवेद्र ने अपने बेटे कृत्विक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी अनाथ बच्चों को दिया। इन दोनो कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के मुख्य सदस्य सोनल कीर्ती, नीतिश नाथ, रिंकू, विजय शंकर गुप्ता, दीपक गुप्ता, अजित सिंह ,संतोष और अलोका विजन प्रोग्राम का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षकों का योगदान रहा। सभी बच्चों ने कैंप के सभी सदस्यों को हस्तनिर्मित धन्यवाद ज्ञापीत करते हुए कार्डबोर्ड भी दिया, जिसमे उन्होंने सबके लिए आभार प्रकट करते हुए सत्यवचन लिखे हुए थे।