*विजय संभव फाउंडेशन ने राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पारंगी पालया एचएसआर लेआउट में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया*
हिन्द सागर, विजय शंकर गुप्ता, बेंगलुरू: सुलभ नेत्र ज्योति मिशन के तहत विजय संभव फाउंडेशन ने छठ पर्व के शुभ अवसर पर शनिवार को राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पारंगी पालया एचएसआर लेआउट में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का अयोजन किया। जिसमे करीब दो सौ बच्चों एवम अध्यापकों का नेत्र परीक्षण किया गया,और करीब आठ बच्चों को पावर चश्मे की जरूरत पड़ी जो उन्हें चार दिन बाद उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस शिविर के सफल आयोजन में आलोक विजन कार्यक्रम और ज्योती होप फाउंडेशन का महत्तवपूर्ण भूमिका रहा। इस शिविर में विजय शंकर गुप्ता, सुजीत साहू, चिन्ना, नितीश नाथ, सोनल कीर्ति, राहुल सिंह,भुवनेश गुप्ता, अक्षय जैसे समर्पित स्वयंसेवकों का बहुत बड़ा योगदान रहा।