*शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अब श्री यादे माटी कला बोर्ड*
हिन्द सागर, राजस्थान मंत्रिमंडल ने शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का नाम “श्री यादे माटी कला बोर्ड” किए जाने का फैसला लिया है। बोर्ड मिट्टी से काम करने वाले दस्तकारों की आय में वृद्धि, तकनीकी प्रशिक्षण एवं उन्नत किस्म के औजार उपलब्ध कराने मेलों एवं प्रदर्शनियों से जोड़ने और आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए कार्य करेगा। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अब “श्री
यादे माटी कला बोर्ड” किए जाने का निर्णय लिया गया है।