श्री प्रजापत समाज ट्रस्ट बेंगलुरू पूर्व 12 वा वार्षिक सम्मेलन धूमधाम से मनाया

हिन्द सागर, रमेश कुमार, बेंगलुरू : श्री प्रजापत समाज ट्रस्ट बेंगलुरू पूर्व का 12 वा वार्षिक सम्मेलन श्री महावीर गोशाला दोडनकुंदी महादेवपूरा मैं धूमधाम से मनाया गया। शनिवार रात्री भजन संध्या का आयोजन हुआ भजन कलाकार जीतू बंजारा & पार्टी ने गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की श्री श्रीयादे माताजी, रामदेवजी, भेरुजी के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए सभी श्रोता मंत्रमुक्त हो गए, राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार चेतन प्रजापत मादलिया ने श्री श्रीयादे माता के भजन, बाबा रामदेवजी, भेरुजी के भजनों पर सभी माताओं बहिनों पुरुषों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

वार्षिक सम्मेलन में बोलियों का प्रोग्राम हुआ सभी भामाशाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रविवार सुबह श्री श्रीयादे माताजी की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का भोग लगाकर महिलाओं ने माताजी के मंगल गीत गाए, बोलिया लेने वाले सभी भामाशाहओ का साफा, माला, पहनाकर स्वागत किया गया। नवीन कार्यकारिणी का साफा, माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समाज के सभी सदस्यों ने सपरिवार परिवार पधारकर माताजी के दर्शन कर महाप्रसादी का लाभ लिया।