गणगौर तीज व्रत पूजन मनाया गया

हिन्द सागर, केशाराम भाणां, बेंगलुरू: श्री श्रीयादे भवन कोतनुर धिने परिसर में घोडेला परिवार का सामूहिक गणगौर तीज व्रत पूजन का उजवणा किया। गणगौर पूजन राजस्थान का एक लोक उत्सव है यह देवी गौरी और शिवजी के शादी और प्रेम का जश्न मनाने का है महिलाएं इस व्रत को अपने पति की लम्बी आयु के लिए करती है इसमें सम्मिलित हुए 9 दम्पत्ति महिलाओं ने ब्राह्मण के द्वारा सुनाई गई कथा का स्मरण कर पुजा अर्चना कर आरती के साथ सम्पन्न हुआ।