पांच सौ करोड़ की लागत से चमकेंगी बस्ती जिले की 16 सड़कें

पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के प्रस्ताव पर मुख्य अभियंता ने दी मंजूरी

ग्रामीण सड़कों का अन्य जिला मार्ग में होगा परिवर्तन

3.75 से 7.30 मीटर तक होगा सड़कों का चौड़ीकरण

हिन्द सागर, बस्ती। पीडब्यूडी ने जिले की 16 ग्रामीण सड़कों को राहगीरों के लिए उपयोगी बनाने के लिए तकरीबन पांच सौ करोड़ रुपये का प्रस्ताव मुख्य अभियंता को भेजा था। चीफ इंजीनियर इरफान अहमद ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है और अब शासन स्तर से वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद यह सड़कें चमकने लगेंगी।

जिले में कुल तकरीबन सात सौ ग्रामीण सड़कें हैं। इनमें कुछ ग्रामीण सड़कों के जरिए राहगीर ब्लॉक, तहसील, थाना, जिला व मंडल मुख्यालय तक आवागमन करते हैं। जिनकी हालत खस्ता हो चुकी है। इधर पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता केशव लाल ने एई क्षितिज पांडेय, सहायक अभियंता धनंजय पांडेय व इं. विनोद पांडेय की टीम के साथ जर्जर व महत्वपूर्ण सड़कों का सर्वे करवाया तो तकरीबन 80 किमी लंबी 16 ग्रामीण सड़कों को अन्य जिला मार्ग में तब्दील करने के लिए लगभग पांच सौ करोड़ रुपये का प्रस्ताव मुख्य अभियंता इरफान अहमद के पास भेज दिया। चूंकि मुख्य अभियंता को ही ग्रामीण सड़कों को अन्य जिला मार्ग यानी कि ओडीआर में तब्दील करने का अधिकार होता है, इसलिए उन्होंने इस प्रस्ताव पर तत्काल मंजूरी दे दिया और पत्रावली शासन की स्वीकृति के लिए भेज दिया है।

ग्रामीण व शहरी मार्ग में यह है अंतर
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता धनंजय पांडेय के अनुसार सभी ग्रामीण सड़कें 3.75 मीटर चौड़ी होती हैं। इनकी उपयोगिता को देखते हुए इन्हें अन्य जिला मार्ग में परिवर्तित किया जाता है। इसके तहत इन सड़कों को 7.30 मीटर तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाता है।

इन सड़कों पर फर्राटा भरेंगे वाहन
कोहराए-नाथपुर मार्ग लं. 12.60 किमी- महुघाट-अमारी-रायबसेवा मार्ग लं. 12.50 किमी- हरैया-श्रृंगीनारी मार्ग लं. 12.30 किमी- खम्हरिया से मिर्जापुर-उभाई मार्ग लं. 8.20 किमी- परसरामपुर-श्रीनगर मार्ग लं. 10.37 किमी- छावनी चंद्रपलिया-शंकरपुर मार्ग लं. 15.15 किमी- पिपरागौतम-हलुआपार मार्ग लं. 11 किमी- लजघटा-चौबिसवा मार्ग लं. 10.70 किमी- बुधईपुर-मरवटिया मार्ग लं 10.28 किमी- आमा पुलिया से कोटिया मार्ग लं. 10.85 किमी- तेनुआ-वशीनगर मार्ग लं. 9.25 किमी- परसरामपुर-मसकनवा मार्ग लं. 10.775 किमी- कोहराए-रसूलपुर मार्ग लं. 9 किमी- खतमसराय-मखोड़ा धाम मार्ग लं. 14.70 किमी- बभनान-अइला कला मार्ग लं. 14.25 किमीशासन की स्वीकृति का इंतजार पीडब्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता केशव लाल ने बताया कि 16 ग्रामीण सड़कों को अन्य जिला मार्ग में तब्दील करने पर मुख्य अभियंता ने मंजूरी दे दिया है। शासन स्तर से वित्तीय स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।