बाबा रामदेव प्रार्थना मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

बाबा रामदेव प्रार्थना मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

हवन मे॔ दी आहुतिया प्रतिमाओं का हुआ पूजन

हिन्द सागर,रमेश कुमार,बेंगलुरू:
बेंगलुरू शहर में रामदेव भक्त मंडल बेंगलोर की ओर से अग्रहारा दासरहल्ली में नव निर्मित लोकदेवता बाबा रामदेव प्रार्थना मंदिर के प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन शुक्रवार को राजा योगी संतोषनाथ की धुणी व संत सध्याथाथ एवं योगी लक्ष्मणनाथ के सान्निध्य में मंदिर में स्थापित होने वाली देवी देवताओं की प्रतिमा का पूजन हुआ ।वैदिक ॠचाओं के उच्चारण के साथ,पंडित के मार्गदर्शन में लाभार्थियो ने यज्ञ मे आहुति दी ।पूरे दिन बाबा के मंदिर में दर्शनारथियों के आने का सिलसिला जारी रहा। महोत्सव में भजन संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद संरक्षक इन्द्र लाल सोलंकी ने स्वागत करते हुए कहा की रामदेव भक्त मंडल के लिए प्रार्थना मंदिर का निर्माण करने के लिए मंत्री सोमण्णा का आभार जताया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सोमण्णा ने कहा की भगवान के आशीर्वाद एवं उन्ही की मर्जी के अनुरूप होते है ।यहा सभी मिलजुलकर रहते है ।बाबा रामदेव का आशिर्वाद हम सब पर बना रहे।इस अवसर पर इंद्रलाल सोलंकी राजेश पारीक पुखराज मेहता अध्यक्ष चेतन सीरवी ने सोमाण्णा का सम्मान किया। अंबेडकर मैदान में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया ।जागरण में खचाखच भरे पंडाल में विख्यात गायिका आशा वैष्णव एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी ।श्रंदालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की ।