माही बिज पर प्रजापत समाज साउथ संस्था पर पहली बार सामुहिक विवाह का होगा आयोजन

माही बिज पर प्रजापत समाज साउथ संस्था पर पहली बार सामुहिक विवाह का होगा आयोजन

१२वी वर्षगांठ पर होगा महा कुम्भ महोत्सव, समाज कि सभी संस्थाओं का रहेगा सहयोग

हिन्द सागर, राजूराम प्रजापति, बेंगलुरू: प्रजापत समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट बैंगलोर साउथ संस्था के १२ वर्ष पूर्ण होने पर महा कुम्भ महोत्सव का आयोजन संस्था के बैनर तले आगामी 21 जनवरी से 23जनवरी तक रहेगा। इस पावन मौके पर प्रजापत समाज साउथ संस्था सामुहिक विवाह का आयोजन करने जा रहा है। जिसमे समाज की विवाह योग्य वर वधु का विवाह किया जायेगा। जिसमे प्रजापत समाज के कई जोड़े का विवाह सम्पन्न होगा। इस आयोजन को लेकर प्रजापत समाज मे खुशी और उमंग कि लहर है। जिसकी तैयारीयां युद्द स्तर पर चल रही है। विभिन्न कार्यो के लिए अलग अलग समितियां बनाकर कार्यभार सौंपा गया है। प्रजापत समाज की 9 संस्थाओ को साथ लेकर होने वाले आयोजन को भव्य बनाने मे कोई कसर नही छोडी गई। कर्नाटक के मैसुर, टुमकुर, हुबली, कोलार के साथ साथ चैन्नई, हैदराबाद,कोयंबटूर, सुरत, अहमदाबाद,खेडबरहमा और राजस्थान के 9 पट्टियों कि संस्थाओ को निमंत्रण पत्रिका भेजी गई। इस आयोजन मे प्रजापत समाज के सम्पूर्ण भारत से भक्त आयेंगे जनवरी 16 तारीख के शुभ मुहूर्त मे पंडितजी द्वारा सावा लिखा जायेगा। उसी दिन भजन संध्या का आयोजन रहेगा। और प्रसादी कि व्यवस्था रहेगी। २२.०१.२०२३ को बारात आगमन होगा। २२ तारीख के शुभ लग्न मुहुर्त मे पंडितों द्वारा मंत्रोंचार के साथ विवाह सम्पन्न होगा। समाज के भामाशाहो ने वर वधु के लिए गहने और घरेलु सामान को उपहार स्वरुप देने मे बढ चढ कर भाग लिया। दो दिवसीय आयोजन मे भजन संध्या मे विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसमे अशोक प्रजापत बालोतरा और परमेश्वरी प्रजापत जसौल प्रमुख रूप से प्रस्तुती देंगे। रविवार 22.01.2023 को अलसुबह कलश यात्रा का आगाज होगा उसके बाद हवन पूजन के साथ आयोजन आगे बढेगा। २३.०१.२०२३ को महाप्रसादी रहेगी। आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया जायेगा। बैंगलोर के इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रजापत समाज कि विभिन्न संस्थाओ से आह्वान किया गया। इतने बडे आयोजन के लिए सामने पडे मैदान कि साफ सफाई का काम भी पिछले दो दिनों से जोरशोर से चल रहा है। समाज के अध्यक्ष जीवाराम घोडेला ने बताया कि प्रजापत समाज के इस ऐतिहासिक आयोजन मे समाज के सभी बंधु सहभागी बने और सामुहिक विवाह को सफल बनाये। समाज मे सामुहिक विवाह सम्मेलन से एक जागरूकता आयेगी और आगे चलकर प्रजापत समाज बैंगलोर ऐसे पावन कार्यो बडे स्तर पर एकता के साथ आयोजित करेगा।