बेंगलूरू में जम्मू कश्मीर की महारानी का आगमन भव्य स्वागत
हिन्द सागर, सोमनाथ चौरसिया,बेंगलुरू: बेंगलूरू के तमाम प्रतिष्ठित घरानों एवं अन्य सामाजिक एवं धार्मिक स्थानों पर महारानी का हुआ भव्य स्वागत। जम्मू कश्मीर के राजघराने की महारानी “कुंवरनी रीतू सिंह” का कर्नाटक की पावन धरती, फूलों की नगरी में पदार्पण होने के पूर्व ही उनके स्वागत में, सड़कों पर टांगे गये बैनर एवं पोस्टर। पवन पुत्र हनुमान जी की जन्म जयंती पर तमाम धार्मिक स्थलों का किया दौरा। कर्नाटक प्रदेश के विश्व हिंदू परिषद के वर्तमान अध्यक्ष टी.विजय कुमार रेड्डी (हुड़ी जोड़ीदार बंधुओं) के प्रतिष्ठान पर पूरे गर्म जोशी से पूजा की थाल के साथ आरती उतरी गई। सैकड़ों लोगों की भीड़ ने एच॰टी॰आर॰ फ़ाउंडेशन के ट्रस्टी बंधुओं, की उपस्थिति में हनुमान चालीसा भक्त सेवा संगम के स्वामी पूज्य गुरुदेव चव्वाकुले मारुति प्रसाद एवं महिला मंडली के साथ हनुमान चालीसा का पाठ के साथ स्वागत हुआ। विजय कुमार रेड्डी की एकलौती पुत्री सुप्रिया रेड्डी एवं उनकी पूज्यनीय माता कमलम्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट किया, साथ ही बहन एस स्मिता ने पूजा की थाल से आरती उतारते हुए चंदन का टीका लगाकर महारानी का स्वागत किया। सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए महारानी ने AECS लेआउट में नव निर्मित स्वर्गीय पुनीत राजकुमार की मूर्ति का अनावरण किया, जो HTR फ़ाउंडेशन द्वारा तैयार कराया गया है। साथ ही हनुमान मंदिर, राजाराजेश्वरी मंदिर, अँजनेया स्वामी टेम्पल, नंदी हिल्स मंदिर का दर्शन किया। महारानी के साथ बेंगलूरू दौरे पर उनकी बहन सुमी कुमार, प्रीतम सिंह के स्वागत में HTR फ़ाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी टी॰ विजय कुमार रेड्डी, ,सपरिवार उमाशंकर रेड्डी, आदित्य रेड्डी, कृष्ण कुमार रेड्डी, प्रसाद रेड्डी, श्रीधर रेड्डी, सुप्रसिद्ध चर्च के पादरी फादर मार्टिन, कन्नड़ संगीत के प्रसिद्ध गायक नारायण, नागेश, युवराज, पुष्पनाथन, जी. शांबशिवा राव, वी. बेबी कुमारी, यम. वरालक्ष्मी, रेड्डी पलेम विजया लक्ष्मी, लक्ष्मी कांतम एवं अन्य तमाम ट्रस्टी उपस्थित रहे। कर्नाटक के प्रसिद्ध चित्रकार सत्या ने महारानी का मूर्त रूप चित्रण करते हुए, छाया चित्र भेंट किया।जिसका महारानी एवं अन्य उपस्थित लोगों ने तालियों से सुंदर चित्रण का अनावरण पूज्यनीय माता के हाथों किया गया। महारानी का दौरा हिंदू समाज को जागरूक करना और उनके अंदर देश प्रेम की भावना विकसित करने एवं हिंदू समाज को सजग एवं आत्म निर्भर रहने को लेकर किया गया है। जो वर्तमान कालखण्ड में मील का पत्थर साबित होगा। महारानी के साथ आए हुए मेहमानों ने, HTR फ़ाउंडेशन में दक्षिण भारत के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ़्ट उठाया, उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, टी. विजय कुमार रेड्डी से विदा लेते हुए, आदर सत्कार हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा किया।