धानसा के लक्ष्मण गोस्वामी का स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट मॉडल शराब पी तो बाइक नहीं होगी स्टार्ट

धानसा के लक्ष्मण गोस्वामी का स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट मॉडल शराब पी तो बाइक नहीं होगी स्टार्ट

हेलमेट में लगेगा सेंसर, मोबाइल के ब्लूटूथ से जुड़ेगा

धानसा की सरस्वती स्कूल का छात्र पूरे राजस्थान में प्रथम रहा

हिन्द सागर/ जालोर: जालोर दुपहिया वाहनों पर सवार लोगों की दुर्घटना में कई बार जान चली जाती है। अधिकांश मामले ऐसे होते है। जिनमें चालक की ओर से हेलमेट नहीं पहनने का कारण ही सामने आता है। यातायात नियमों के मुताबिक बिना हेलमेट बाइक चलाना जानलेवा हो सकता है।इसके बावजूद कई बार चालक हेलमेट नहीं लगाते है। हेलमेट लगाने को लेकर चालक को सजग करने के लिए जालोर जिले के एक होनहार बालक ने ऐसा स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट इजाद किया है।जिससे न केवल बिना हेलमेट बाइक शुरू नहीं हो पाएगी, बल्कि शराब पीकर भी बाइक नहीं चला पाएंगे।जिले के धानसा की सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी लक्ष्मणगिरी गोस्वामी के इस हेलमेट के इस मॉडल को राजस्थान में प्रथम स्थान मिला है। अब लक्ष्मण राष्ट्र स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेगा। हेलमेट में लगेगा सेंसर, मोबाइल के ब्लूटूथ से जुड़ेगा बालक लक्ष्मण गोस्वामी द्वारा बनाया गया यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सेफ्टी बाइक हेलमेट कई प्रकार की समस्याओं से बचाव करने में सहायक होगा। जिस प्रकार रसोईघर में होने वाली गर्मी को बाहर निकालने के लिए एग्जॉस्ट फैन लगा होता है, ठीक वैसा ही छोटा एग्जॉस्ट फैन हैलमेट में लगाया गया है, जिससे कि सौर ऊर्जा एवं बैटरी से आसानी से चलाया जा सकता है, जो सिर को ठंडा रखने में सहायक रहेगा। इस हेलमेट में एक ब्लूटूथ डिवाइस भी इन्स्टॉल किया गया है, जो यात्रा के दौरान फोन कॉल पर बात करने में भी सहायक सिद्ध होगा।