बाल दिवस पर “क्लीन और ग्रीन सरजापुर” अभियान के तहत एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया

बाल दिवस पर “क्लीन और ग्रीन सरजापुर” अभियान के तहत एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया

 

हिन्द सागर, बेंगलुरू: बाल दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 13 नवम्बर 2022 को “क्लीन और ग्रीन सरजापुर” अभियान के तहत एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे लायंस इंटरनेशनल क्लब सरजापुर और विजय संभव फाउंडेशन के संयुक्त उपक्रम के सहयोग से यह आयोजन बहुत ही ऊर्जावान और सफल रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एशिया के सबसे स्ट्रॉन्ग मैन मनोज कुमार चोपड़ा, विजय संभव फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं, उन्होने कार्यक्रम में अपने बाहुबल का प्रदर्शन भी किया।जो की बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला था। कार्यक्रम में आए सभी बच्चों ने पूर्ण आनंद लेते हुए मनोज कुमार चोपड़ा से उनके बाहुबल के बारे में जाना और विक्ट्री चिन्ह दिखाते हुए सबने एक साथ बोला “इट्स पोसीबल टू विन” मुगलुरु पंचायत के अध्यक्ष नारायणा स्वामी, सरजापुरा पंचायत सदस्य मुन्नियाप्पा, सरजापुरा पुलिस स्टेशन अधिकारी, प्रायोजक, सरजापुर नागरिक फोरम के सदस्यों और अन्य संगठनों ने अपनी उपस्थिति के साथ मैराथन प्रतियोगिता शुरू हुई | थिंडलू सरकारी स्कूल, मुगलुरु सरकारी स्कूल, अन्य निजी स्कूल, सरजापुर के निवासियों ने इस मैराथन दौड़ में शामिल हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लायंस क्लब अध्यक्ष पूजा चंद्रा, अमित सिंह, रूपेश चंद्रा,डॉ प्रमेश, लायंन गीता दुआ,राजेश दुआ, सुपर्णा चटर्जी, संध्या, धिपा जैकब, प्रदीप खुमन, अनुपमा सिंहा रॉय एवं विजय सम्भव फ़ाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक् रवि राजहंस, ब्रांड ऐम्बैसडर मनोज कुमार चोपड़ा, कोर मेम्बर विजय शंकर गुप्ता,जितेन्द्र कुमार, डा. प्रणय, नीतीश नाथ, सोनल कीर्ति, प्रशांत उपाध्याय, आदि उपस्थित रहें एवं अपना सहयोग दिया।