उन्नाव में धर्म परिवर्तन की कोशिश, मौलवी ने जबरन किया हिंदू बच्चे का ‘खतना’

हिन्द सागर संवाददाता उन्नाव: धर्म परिवर्तन करवाने के इरादे से एक 5 साल के हिंदू बच्चे का खतना कर दिया गया। मामला शुक्लागंज के चंपा पुरवा का है। यहां के हिंदू परिवार का 5 साल का बच्चा मोहल्ले के मदरसे में पढ़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मां का निधन हो चुका है। पिता मजदूरी करते हैं। उनके घर पर मोहल्ले के ही मो. असलम का आना-जाना था। असलम मदरसे में मौलवी है। असलम के कहने पर परिजनों ने बच्चे का दाखिला मदरसे में करवा दिया था। असलम शुक्रवार को बहला-फुसलाकर बच्चे को मदरसे से दूर ले गया। गांव के बाहर ले जाकर उसने बच्चे का खतना कर दिया।

बच्चे के परिजन खतना वाली जगह को चोट समझकर इलाज करवाने के लिए ले गए। डॉक्टर ने देखा कि चोट जैसा कोई निशान नहीं है तो बच्चे से पूछताछ की। पता चला कि बच्चे का ‘खतना’ कर दिया गया है।

मामले की जानकारी पर विहिप के जिला मनोज सेंगर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। इस पुलिस ने आरोपी मौलवी असलम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी असलम से पूछताछ कर रही है।