हिन्द सागर, बेंगलुरू: श्री बाबा रामदेवजी विष्णु भक्त मंडल एच.ए.एल विभूति पूरा श्री प्रजापत समाज ट्रस्ट बेंगलुरू पूर्व भवन में ग्यारस उजवणा हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ, इसी सफल आयोजन मैं श्री गणेशजी महाराज की थाली का आयोजन रखा गया। सर्वप्रथम श्री गणेशजी महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुजा अर्चना कर कार्यक्रम शुरू किया, राजस्थान से पधारे सुप्रसिध्द भजन कलाकार सुरेस प्रजापत जसपाली ने मधुर भजन गाए। सभी भक्तों व महिलाओं ने गणेशजी महाराज की थाली प्रोग्राम में शामिल होकर ढोल थाली पर नृत्य किया, सभी भक्तों ने श्री विनायकजी महाराज की प्रसादी ग्रहण की, सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।