चतुर्भुजा शिवसागर पाण्डेय
हिन्द सागर महाराष्ट्र। कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना से 5 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान राज्य में जरूरी दुकानें खुली रहेंगी। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही बाहर जाने की अनुमति के साथ एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर पाबंदी किया गया है। महाराष्ट में अब तक कोरोना के 1,52,765 केस सामने आ चुके है।
कोरोना की बढती रफ्तार
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंडों के मुताबिक, भारत में एक दिन में 18,552 नए मामलों के साथ कोविड-19 के मामलों का आंकडा 5 लाख के पार होने के साथ भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों कीं कुल संख्या 5,08,953 है, जिसमें 1,97,387 सक्रिय मामले, 2,95,881 ठीक/डिस्वार्ज/विस्थापित मामले, 15,685 मौतें शामिल है।
देश के अलग-अलग राज्यों के आँकड़े
देश के अलग अलग राज्यो से कोरोना के जो आँकडे सामने आ रहे है वह बेहद चिंताजनक है।
कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र 1,52,765 संक्रमितों के साथ पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 65,829 मामले सक्रिय है। अब तक 79,815 लोगों को डिस्वार्ज किया जा चुका है और 7,106 लोगों की मौत हो चुकी है ।
देश क्री राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है । दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में दूसरे नंबर पर है । दिल्ली में कोरोना वायरस पाजिटिव मामलों की कुल संख्या 77,240 हो गई है, जिसमें 27,657 मामले सक्रिय है और 47,091 डिस्वार्ज हो चुके हैँ । कोरोना से अब तक 2,492 लोगों की अब तक मौत हो चुक्री है ।
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है । तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 74,622 मामले सामने आ चुके है। राज्य में 32,308 सक्रिय केस है और 41,357 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है । अब तक 957 लोगों की मौत हो चुकीं है ।
वही गुजरात कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है । राज्य में अब तक कोरोना के 30,158 केस सामने आ चुके है। इनमें 6,348 मामले सक्रिय हैं और 22,03 8 लोगों को डिस्वार्ज किया जा चुका है । राज्य में अब तक कोरोना से 1,772 लोग अपनी जान गंवा चुके हैँ ।
कोरोना प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर पहुंच गया है । उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 20,9 43 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 6,730 केस सक्रिय हैं ओर 13,583 लोगों को डिस्वार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 630 लोगों की जान जा चुकी है।