डीजी (जेल) कश्मीर की गला रेत कर हत्या, आतंकी संगठन TRF ने ली हत्या की जिम्मेदारी

हिन्द सागर, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक (कारागार) हेमंत के लोहिया की हत्या की खबर ने आम लोगों के साथ पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया है।

सोमवार, 3 अक्टूबर की रात हेमंत के लोहिया घर में मृत पाए गए. ये अभी पूरी तरह साफ नहीं है कि हेमंत के लोहिया की हत्या उनके अपने घर में हुई है या उनके दोस्त के घर में.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार हेमंत लोहिया के अपने घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था. इसलिए वो पूरे परिवार के साथ अपने दोस्त राजीव खजूरिया के घर पर रह रहे थे. हेमंत लोहिया की हत्या के पीछे घर के नौकर यासीर का हाथ बताया जा रहा है. अब सवाल ये भी है कि यासीर हेमंत लोहिया का सर्वेंट है या वो राजीव खजूरिया के घर में काम कर रहा था.

बहरहाल, पुलिस अधिकारी की मौत के बाद से यासीर फरार है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए यासीर को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दे दिए हैं.

इसी साल हेमंत लोहिया का प्रमोशन हुआ था

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत के लोहिया इसी साल अगस्त महीने में प्रमोशन के साथ कारावास महानिदेशक बनाए गए थे. उनकी हत्या ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को हैरत में डाल दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि यासीर ने हेमंत लोहिया के शव को जलाने की भी कोशिश की थी।

“हेमंत लोहिया के पैर में सूजन थी. क्राइम सीन के शुरुआती निरीक्षण से लगता है कि वो जरूर अपने पैर पर तेल लगा रहे होंगे. उसी दौरान उन पर हमला हुआ. (संभवतः) हत्यारे ने पहले पुलिस अधिकारी को गला दबाकर मारा. फिर एक कांच की टूटी बोतल से उनका गला काटा और शव को आग लगाने का भी प्रयास किया. घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने लोहिया के कमरे में आग लगती देखी. कमरा अंदर से बंद था. सुरक्षाकर्मी और बाकी लोग दरवाजा तोड़कर वहां पहुंचे.”

वहीं जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने भी हेमंत के लोहिया के शरीर पर जलने के निशान होने की जानकारी दी है. हत्या की खबर मिलने के बाद मुकेश सिंह पुलिस बल के साथ उस घर में पहुंचे थे जहां लोहिया परिवार के साथ रह रहे थे. मुकेश सिंह ने बताया कि मृतक पुलिस अधिकारी के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान मिले हैं.

हिन्द सागर को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में भी नौकर यासीर को हत्या का मुख्य संदिग्ध बताया है. जम्मू-कश्मीर के रामबन का रहने वाला यासीर फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.