एक शाम “नंदी”के नाम
विशाल भजन संध्या का आयोजन
हिन्द सागर,बेंगलुरू:
एक शाम नंदी के नाम भव्य जागरण का आयोजन गौ सेवा समिति होरमाऊ रोड़ राममूर्ति नगर की ओर से,श्री मातेश्वरी भक्त मंडल ट्रस्ट एवं श्री कृष्णा गौसेवा आश्रम गौशाला कोत्तनूर में,गौ रक्षक स्वामी पुखराज महाराज के सानिध्य में शनिवार रात्रि आठ बजे एक भव्य आयोजन होने जा रहा है।आयोजन को लोक लुभावन बनाने हेतु भजन गायक,सुर लहरी लेहरूदास वैष्णव,कैलाश पंवार, राजू भाई मैसूर राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति देगें। भजन संध्या के अनुरूप कार्यक्रम स्थल पर प्रसादी भी रखी गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौ रक्षक महेंद्र मुणोत,समाजसेवी सुरेश सेंणचा,गौ रक्षक जितेंद्र जैन,राष्टीय प्रजा प्रभुत्व सेना फाउण्डर राकेश एम.देशरला,समाज सेवी दिनेश कुमार विश्नोई उपस्थित रहेगे।लाभार्थीयों का स्वामी पुखराज महाराज की तरफ़ से प्रतीक चिन्ह और शॉल द्वारा सम्मान किया जाएगा।मंच संचालन मोहनलाल सीरवी करेंगे। इस अवसर पर मातेश्वरी भक्त मंडल के सभी सदस्य एवं सर्व समाज 36 कॉम के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहेगे।