हिन्द सागर, एजेंसी संवाददाता: पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार रात को जमकर हंगामा हुआ. यूनिवर्सिटी की सैकड़ों लड़कियां प्रदर्शन पर उतर आईं और न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए।
लड़कियों का आरोप है कि नहाते समय लगभग 60 लड़कियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद 8 लड़कियों ने अपनी जान देने की कोशिश की. इसी मामले को लेकर लड़कियों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है.
सोशल मीडिया पर इन लड़कियों के वॉट्सऐप मैसेज भी वायरल हैं जिनमें उन्होंने जान देने की बात कही है. सुसाइड की कोशिश करने वाली लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की ही एक लड़की ने वीडियो बनाए और अपने बॉयफ्रेंड समेत अपने कई दोस्तों को भेज दिए. उसके दोस्तों ने ये वीडियो वायरल कर दिए।