क्या सलमान खान है शादीशुदा, दुबई में रहती है पत्नी और 17 साल की लड़की

गर जनता किसी का इंतज़ार कर रही तो वो हैं सलमान खान और पोपटलाल की शादी का। अब तो देखकर ये लगता हैं कि इनकी शादी कभी होगी ही नहीं। खैर छोड़ो ,आज सलमान खान की बात करते हैं। भाईजान यानि सलमान खान को कौन नहीं जानता।

हिन्द सागर, एजेंसी संवाददाता: सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का जाना- माना नाम हैं।सलमान खान हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपनी नई फिल्म को लेकर तो कभी अपने लुक्स को लेकर। पर इस बार तो वो अपने शादी को लेकर ट्रोल किये जा रहे हैं।

सलमान खान शादीशुदा हैं

सलमान खान हाल ही में अपने भाई अरबाज खान के शो ‘पिंच 2’ का हिस्सा बने थे। इस शो के जरिये एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी हैं। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएगे। और आपको लगेगा सलमान खान दुनिया के सामने कुँवारे होने का ढोंग कर रहे हैं क्या ? चलो तो आपको बताते हैं कि मसला क्या हैं। अरबाज ने इस शो पिंच 2 के सलमान को लेकर लोगों के काफी ट्वीट्स सुनाई। इनमें एक ट्वीट ये था,जहाँ एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान शादीशुदा हैं और उनका परिवार दुबई में रहता है। बात यहीं खत्म नहीं हुई, इस यूजर ने ये भी दावा किया कि सलमान खान की एक बेटी भी है जो 17 साल की है। जी बिलकुल सही सुना आपने ,क्यों हो गए न शॉक्ड ? तो चलो जानते है

पूरी तरह बकवास

उस यूजर ने कहा क्या -, ‘कायर कहां छुपा बैठा है। भारत में हर कोई जानता है कि आप अपनी पत्नी नूर और 17 साल की बेटी के साथ दुबई में हैं। भारत के लोगों को कब तक पागल बनाएगा?’जैसे ही अरबाज़ ने ये कमेंट सलमान को सुनाया तो वे हैरान हो गए। और कहा ये किसके लिए हैं ? अरबाज ने बताया कि ये आपके लिए है। तब सलमान खान ने कहा है कि ‘यह सब पूरी तरह बकवास है, जिसने भी ये लिखा है वह सिर्फ अटेंशन लेना चाहता है। ऐसे लोगों को पता नहीं क्यों लगता है कि मैं इन फालतू बातों का जवाब दूंगा। मैं 9 साल का था तब से ही परिवार के साथ मुम्बई में ही गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहा हूं। मैं इनको जवाब नहीं दूंगा। पूरा हिंदुस्तान जानता है कि मैं कहां रहता हूँ’।

तो दोस्तों सलमान खान ने तो बता दिया है की ये खबर झूठ हैं, सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के वो ऐसे अकेले अभिनेता हैं जो अब तक कुंवारे हैं। और शायद हमेशा ही रहेंगे।