एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या
हिन्द सागर/बेंगलुरू:एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या गुरुदेव गौ भक्त, गौ रक्षक पुखराज महाराज के सानिध्य मैं श्री कृष्णा गौ सेवा आश्रम गौशाला होसुर बन्डे बेंगलुरु में दिनांक 14/09/2022 वार बुधवार को रात्रि 07:15 बजे से प्रभु इच्छा तक रखी गई है। भजन संध्या के अनुरूप महाप्रसादी शाम 05:15 से रखी गई है। गौ भक्त राष्ट्रवादी,गौ रत्न डॉ.ओम मुंडेल डिगरना गौ माता की सेवा सहयोग के लिए पधार रहे है एवं साथ मैं स्थानीय भजन कलाकार कैलाश पवार,राजू भाई कुमावत मैसूर द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएँगे।मंच का संचालन मोहनलाल सीरवी द्वारा किया जाएगा।मुख्य अतिथि महादेव पूरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद लिंबावली, गौ भक्त महेंद्र मुणोत व श्री मातेश्वरी भक्त मंडल ट्रस्ट बेंगलुरु के सभी कार्यकर्ता सेवा में उपस्थित रहेंगे।