हिन्द सागर, संवाददाता: अभी तक आपने पति को पत्नी के साथ हैवानियत की खबरें सुनी होंगी, लेकिन यूपी के बागपत में जो मामला आया है वह पूरी तरह से उलटा है। यहां पति के लिए उसकी पत्नी ही हैवान बन गई। पत्नी न केवल पति को घोर यातनाएं दीं बल्कि उसको नामर्द बनाने की भी ठान ली।
महिला के इस काम में उसका प्रेमी साथ देता था। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का प्राइवेट पार्ट ही काट लिया। किसी तरह इसकी सूचना युवक के परिजनों को लगी, जिसके बाद वे कोतवाली पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और युवक को बंधनमुक्त कराया। बाद में पीड़ित युवक के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी महिला व उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामला बड़ौत नगर की गुराना रोड का है। पीड़ित व्यक्ति विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है। उसकी शादी चार साल पहले कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही महिला का एक दूसरे वर्ग के युवक के साथ प्रेम-प्रंसग शुरू हो गया था। बार-बार समझाने के बाद जब युवती नहीं मानी तो युवक ने गत 19 जून 2020 को पुलिस अधीक्षक बागपत को शिकायत कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
एक सप्ताह पूर्व भी युवक ने अपनी पत्नी को उक्त युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिती में देख लिया। इस पर युवक ने विरोध किया, तो पत्नी ने प्रेमी की मदद से उसे बंधक बना लिया और कई दिनों तक घोर यातनाएं दीं। महिला ने पति से यह तक कहा कि तुम्हे मैं नामर्द बना दूंगी। इसके बाद महिला ने अपने पति का प्राइवेटपार्ट काट लिया। सीओ युवराज सिंह बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।