हिन्द सागर मीडिया समूह के सदस्य के घर दिन दहाड़े हुई लाखों की चोरी,सम्मोहित (Hypnosis) समूह के लोगों ने वारदात को दिया अंजाम,
वारदात को अंजाम देकर सम्मोहित ग्रुप के लोग हुए फ़रार,सी॰सी॰टीवी फ़ुटेज में दिखे भागते हुए लोगों की तस्वीर,पुलिस महकमा कर रही तफ़्तीस।
हिन्द सागर/हडमत गोस्वामी/मेंगलुरु:मेंगलुरुआज दिनांक 05/09/2022 समय दोपहर क़रीब 12 बजे मनोज कुमार रावल पुत्र पारसमल रावल के निवास स्थान मेंगलुरु में,राघवेंद्र मठ के समीप जैन मंदिर से सटे मकान पर कुछ अज्ञात व्यक्ति दो हज़ार का छुट्टा माँगने हेतु मनोज रावल के घर पहुँचें, उनके वृद्ध पिताजी को गिरोह के व्यक्ति ने दो हज़ार का नोट के छुट्टे पूछते हुए सम्मोहित कर लिया, वृद्ध दम्पत्ति ने मनोज रावल की पत्नी शान्ति को आवाज़ दिया,वह भी अपने कमरे से बाहर आई, गिरोह के लोगों ने उनको भी वही दो हज़ार का नोट छुट्टा लेने के बहाने दिखाया,और शान्ति देवी भी उन लोगों को मना किया,फिर भी बहकावे में आ गई,बहुत ही कम समय में बिना किसी और को जानकारी दिए,शान्ति देवी ने अपना मंगल सूत्र और पाँच सोने की अंगूठी दे दी।
जैसे ही इतना ज़ेवरात उस गिरोह के हाथ लगा फ़ौरन रफूचक्कर हो गये।इस वारदात को आस-पास के लोग संदेह भरी नज़रों से ज़रूर देखा पीछा भी किया,लेकिन उनको पकड़ने में असफल रहे।वारदात की सूचना जब मनोज रावल को मिली तो फ़ौरन नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट लिखाई,आनन-फ़ानन में पुलिस दल घटना स्थल पहुँचकर लोगों से पूछ-ताछ शुरू कर सी॰सी॰टीवी फ़ुटेज भी निकाला,जिसमें लुटेरों को भागते हुए देखा गया है,लेकिन अभी तक उनका पहचान नहीं हो पाया है। पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।