हिन्द सागर, मुंबई । इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के बहुचर्चित अविरल राष्ट्रीय मासिक कवि सम्मेलन का आयोजन मालाड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी दयाशंकर त्रिपाठी ने आग्रह किया कि आईपीसी का साहित्य को समर्पित यह कार्यक्रम हर माह चलता रहना चाहिए। कार्यक्रम में इंकलाबी रचनाकार ,साहित्यकार, पत्रकार ,उपन्यासकार और गीतकार मधुराज मधु की रचना धर्मिता तथा पत्रकारिता और साहित्य में अतुलनीय योगदान के लिए आईपीसी द्वारा उनका सम्मान किया गया। विशेष अतिथि समाजसेवी डॉ ओमप्रकाश दुबे (नालासोपारा), ने मधुराज मधु को समर्पित इस आयोजन को अनोखा बताया। इस अवसर पर नगरसेवक विनोद मिश्रा , वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही , पत्रकार पवन पाठक, डॉ रमेश यादव , संजीव झा , अवधेश पाण्डेय,ने कार्यक्रम की उपयोगिता के लिए आयोजक परमिंदर पांडेय की सराहना की।मंच संचालक डॉ अमर बहादुर पटेल के सफल संचालन में श्रोताओं को अपनी वाणी से मंत्रमुग्ध करने में अहम् भूमिका कवि ,पत्रकार, साहित्यकार मधुराज मधु के नेतृत्व में राघवेंद्र त्रिपाठी, प्रो शशिकला पटेल, पंडित रामव्यास उपाध्याय , अनिल कुमार राही , प्रसिद्ध कवि राज बुंदेली ,सरदार त्रिलोचन सिंह अरोड़ा, जाकिर हुसैन रहबर, विनय शर्मा दीप, रवि यादव , जवाहर लाल निर्झर , अधिवक्ता आर बी गुप्ता व एड. राजीव मिश्रा ने निभाई।
कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में कृष्णा पांडेय आईपीसी महासचिव ,मनोज झा रितेश , बिपिन पाणिग्राही ,डॉ रमेश यादव, ने अहम् भूमिका निभायी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ परमिंदर पांडेय के कुशल नेतृत्व में सफल आयोजन होने पर उन्होंने सबका हृदय से धन्यवाद प्रकट किए और हर महीने ऐसे कार्यक्रम पूरे महारष्ट्र और देश में करने का संकल्प दोहराया। ऐसे कार्यक्रम सब जगह करवाने के लिए इंटरनेशनल प्रेस कमिनिटी आईपीसी से जुड़ने के लिए लोगो से आवाहन किया।