सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम में हुए विकास कार्यों को परखा

■ ग्रामीणों ने प्रधान के कार्यो पर लगाई मोहर

हिन्द सागर, मेंहदावल, संतकबीरनगर। सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कंवर कंवरी में सोशल ऑडिट टीम ने मनरेगा से हुए विकास कार्य का निरीक्षण किया। सांथा विकास खंड के कंवर कंवरी गांव में सोशल ऑडिट की टीम ने गांव में मनरेगा से हुए विकास कार्यो की जमीनी हकीकत को परखने के साथ ही खुली बैठक के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया गया।इसके साथ ही टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्य का हाल जाना।

शनिवार को सोशल ऑडिट की चार सदस्यीय टीम गांव में पहुंची जहां पर बीते वित्तीय वर्ष 2021-22 में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की गई। साथ ही आवास, शौचालय आदि के लाभार्थियों से संवाद किया गया। जिसमें मनरेगा, राज्यवित्त आदि से हुए कार्य की गुणवत्ता देखी गई। इसके साथ ही पीएम आवास, शौचालय की जांच की गई तथा लाभार्थियों को बुलाकर पूछताछ की गई सभी की रिपोर्ट संतोषजनक मिलने के बाद ऑडिट कार्य को पूर्ण किया गया।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रामकिशुन के द्वारा करवाये गए विकास कार्यो पर मुहर लगायी। किसी भी ग्रामीण ने विकास कार्य को लेकर कोई भी आपत्ति नही किया। इस दौरान ऑडिट टीम से मनरेगा कोऑर्डिनेटर शालिनी त्रिपाठी, लक्ष्मीशंकर, राजेन्द्र, जवाहर, सावित्री के अलावा प्रधान रामकिशुन,
परमात्मा यादव, सीताराम चौरसिया, श्रीराम यादव, पंचायत सहायक सपना, रोजगार सेवक ज्ञानदास आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।