हिन्द सागर, प्रमोद कुमार/पुणे: जून और जुलाई में पुणे जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान भरपाई के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 3 करोड़ 67 लाख रुपए का फंड मांगने की रिपोर्ट राज्य सरकार के पास भेजी गई है। यह रिपोर्ट 11 अगस्त 2021 के सरकारी निर्णय के अनुसार बढ़ी कीमत के अंतर वाली रकम के साथ भेजा गया है। ऐसे में नुकसान ग्रस्तो को अतिरिक्त मदद मिलेगी।
घर के नुकसान के लिए एक करोड़ 35 लाख 44 हजार 600, पशुओ की मौत के लिए 74 लाख 42 हजार, कृषि और फल के नुकसान के लिए एक करोड़ 45 लाख 78 हजार, जबकि मृत और जख्मी नागरिकों को देने के लिए 12 लाख 25 हजार 400 सहित कुल 3 करोड़ 67 लाख 90 हजार रूपए की रिपोर्ट राज्य सरकार की मंजूरी के लिए भेजी गई है।
इस रिपोर्ट के मंजूर होने के बाद फंड प्राप्त होगा। इसके बाद नुकसान ग्रस्तो को फंड वितरित किए जाने की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय ने दी है। इससे पूर्व तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार पूर्णता और आंशिक पक्के व कच्चे घरों के नुकसान की भरपाई के लिए 29 लाख 96 हजार 700 रुपए की मांग की गई थी। इसमें 90 लाख 31 हजार 900 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। मृत पशुधन के लिए इससे पूर्व 57 लाख 29 रुपए की मांग की गई थी। इसमें 17 लाख 13 हजार रूपए की वृद्धि की गई है। ऐसे में इससे पूर्व घर, गौशाला, मृत पशुओं, मृत और जख्मी नागरिकों के लिए 2 करोड़ 57 लाख 65 हजार 285 रुपए की मांग की गई थी। इसमें एक करोड़ 7 लाख 64 हजार 900 रुपए की वृद्धि करने की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय से मिली है। नुकसान की समीक्षा जून और जुलाई में हुई अतिवृष्टि के कारण पक्के, कच्चे घर और झोपड़िया ऐसे 479 घर, 16 गौशाला का नुकसान हुआ है। पशुओं में बड़ी 130 गाय, 58 बछड़े, अन्य 77 प्राणियों की मौत हुई है।
अनाज और फल को मिलाकर जिले के 2068.86 हेक्टेयर का नुकसान हुआ है। जबकि 16.15 हेक्टेयर कृषि जमीन बह गई है । अतिवृष्टि की वजह से तीन नागरिकों की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए है। यह जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय से मिली है।