स्वास्थ्य सुविधा के लिए 12 करोड़ 68 लाख रुपए का फंड

हिन्द सागर, प्रमोद कुमार/पुणे: जिला योजना समिति की तरफ से जिले के ग्रामीण भागों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 12 करोड़ 68 लाख रुपए का फंड दिया गया है। वर्ष 2021-22 के 194 अधूरे काम के लिए फंड जिला परिषद को दिया गया है। इन 194 अधूरे कार्यों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, आयुर्वेदिक क्लीनिक की केयरिंग रिपेयरिंग , कंस्ट्रक्शन, विस्तारीकरण किया जाएगा। इससे पूर्व इन कामों को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजे गए प्रस्ताव को प्रशासकीय मंजूरी दे दी गई है। उस वक़्त 11 करोड़ 94 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे। ऐसे में 24 करोड़ 62 लाख का फंड जिला परिषद को प्राप्त होगा। कोरोना की पहली दो लहर में ऑक्सिजन, वेंटिलेटर की सप्लाई में प्रशासन के पसीने छूट गए थे। इसलिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए है। इसके लिए डीपीसी से फंड देने की व्यवस्था की गई है। इसे देखते हुए जिले के ग्रामीण भागों की स्वास्थ्य व्यवस्था अधिक सक्षम बनाने के लिए प्रशासकीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाना और विस्तारीकारण भी शामिल है । इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को और अच्छा बनाने में मदद मिलेगी।