हिन्द जय, संवाददाता। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है। जासूसी का अंदाज भी नया हो रहा है। वैसे स्पाई कैमरे से जासूसी कोई नई बात नही है। अब बल्ब में भी स्पाई कैमरा फिट कर दिया जाता है।
जिस वजह से यूजर्स की नजर स्पाई कैमरे में नही पड़ती है और सारी एक्टिविटी उस कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। इस स्पाई कैमरे को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। ये स्पाई कैमरा अमेजन और दूसरी अन्य वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस कैमरे की मदद से आसानी से चोरों पर नजर रखी जा सकती है।
घर की सुरक्षा के लिए ये स्पाई कैमरा वाला बल्ब
आप अपने घर को सुरक्षा के लिए इस स्पाई कैमरा वाला बल्ब का उपयोग कर सकते है। ये देखने से किसी को पता भी नही चलता है। ये स्पाई कैमरा है या नॉर्मल बल्ब। ये 1080पी एचडी रेज्योलूशन के साथ आता है। कंपनी की तरफ से इसका दावा किया गया है कि ये क्रिस्टल क्लियर स्मूद लाइव वीडियो दिखाता है। इससे आप घर में कही से भी नजर रख सकते है।
इसमें 4 एलईडी लाइट्स भी दी गई है
इसमें 2.4जी वाईफाई को सपोर्ट करता है। आप इस कैमरे को स्मार्टफोन के जरिए एक्सेस कर सकते है। कंपनी के कहा है कि ये ऑटो ट्रैकिंग और एलईडी लाइट्स के साथ आता है। इस कारण से ये मोशन को डिटेक्ट करके ऑटोमैटिकली ऑबजेक्ट के तरफ घूमकर उसे ट्रैक करना शुरू कर देता है। इस 4 एलईडी लाइट्स भी दी गई है जिस वजह से रात में भी आपको क्लियर फुटेज मिलता है।
इस कीमत 2000 रूपये से कम रखी गई है
कंपनी ने कहा है कि इस कैमरे वाले बल्ब में बिल्ट इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है। जिसमे फोन के जरिए टॉक बैक भी कर सकते है। साथ ही कैमरे के पास की वॉइस को भी सुन सकते है। अब इस कैमरे वाले बल्ब की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2000 रूपये से कम रखी गई है।