मैट्रो कर्मचारियों का होना चाहिए पुलिस वेरिफिकेशन

हिन्द सागर, मीराभाईंदर: मीरा भाईंदर में चल रहे मेट्रो के निर्माण में काम कर रहे कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन पुलिस स्टेशन में जमा कराने की मांग युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सिद्धेश प्रकाश राणे ने उठाया है। राणे का कहना है की मेट्रो निर्माण के ठेकेदार जेकुमार कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का पूरा बायोडाटा ना तो जयकुमार कंपनी के पास है, ना ही मीरा भाइंदर पुलिस आयुक्तालय के पास है। ऐसे में इन कर्मचारियों द्वारा शहर में किसी प्रकार का कोई बड़ा अपराध हो जाने पर इन लोगों को पकड़ना मुश्किल हो जाएगा।

ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही सिल्वर पार्क निवासी भाविक कमलेकर की रात करीब 1 बजे लगभग मौत होने से बचा, क्योंकि जेकुमार कंपनी के एक कर्मचारी ने ‘हाइड्रा’ (क्रेन) भाविक के ऊपर चढा़ने की कोशिश की। उसके बाद जैसे ही उससे उसका आईडी कार्ड मांगा गया तो वह गाली-गलौज करते हुए क्रेन को पूरी रफ्तार से दौड़ाते हुए वहां से भाग गया। जिसके बाद सिद्धेश प्रकाश राणे ने रात को मौके पर पहुंचकर जे कुमार के सुपरवाइजर दिलीप धवाने को फोन किया, लेकिन तीन घंटे इंतजार करने के बाद भी वह न तो संचालिका पेश कर सका और न ही उसके पास कोई लॉग शीट, दस्तावेज था, जिससे पता चल सके कि कौन-सा कर्मचारी कहां काम कर रहा है। अधिकांश श्रमिकों के पास उनका आईकार्ड भी नहीं है।

पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले इस शहर में एक प्रतिष्ठित पत्रकार को जेकुमार के कर्मचारियों ने बुरी तरह पीटा था। इसी तरह आए दिन में कर्मचारी शहर के नागरिकों के साथ भी धमकीबाजी और गाली गलौज करते पाए जाते हैं। शहर में चल रहे इस तरह की गुंडागर्दी के खिलाफ युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सिद्धेश प्रकाश राणे आवाज उठाते हुए कहा कि रात के समय का फायदा उठाकर शहर में चल रही इस गुंडागर्दी को नहीं होने देगी.

——————————————–

वर्तमान में शहर में मेट्रो के कार्य के लिए नगर पालिका के प्लेजेंट पार्क डिपो में जेकुमार के 500 से 1000 श्रमिक ठहरे हुए हैं। जिसकी जानकारी न तो नगर पालिका के पास है, न जे. कुमार के पास, न ही MMRDA के पास, इस स्थिति में भविष्य में कोई अनहोनी हो जाए तो पुलिस विभाग के लिए इन्हें पकड़ना मुश्किल हो सकता है। इसलिए युवा कांग्रेस की मांग है कि सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए। साथ ही भाविक कमलेकर के शरीर पर हाइड्रा क्रेन चढ़ाने की कोशिश करने वाले क्रेन ऑपरेटर की तलाशी ली जाए। उसके और ठेकेदार जेकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए अन्यथा हम जेकुमार का कड़ा विरोध करेंगे और उन्हें शहर में कोई काम नहीं करने देंगे।

        सिद्धेश प्रकाश राणे
जिला अध्यक्ष मीरा-भाईंदर युवा कांग्रेस

———————————————
जिस प्रकार आए दिन जे. कुमार के मेट्रो कर्मचारियों की शिकायतें आ रही हैं, और विशेषकर उनमें बंगलादेशियो के मौजूदगी की बात की जा रही है, उसको देखते हुए सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाना अनिवार्य हो गया है। हाल ही में कुछ दिन पहले हमारे एक पत्रकार साथी के ऊपर भी इन कर्मचारियों ने जानलेवा हमला किया था, उस पर भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही ना किए जाने से इनका मन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस प्रशासन के इस लचर रवैए का हम कड़ा विरोध करते हैं। साथ ही जिस प्रकार से कुछ दिन पहले ही मीरा-भाईंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा सभी स्कूली बसों व कंडक्टरों की जानकारी, अपराधी रिकॉर्ड पुलिस स्टेशन में जमा कराने का आदेश दिया गया था उसी प्रकार जे. कुमार के सभी मेट्रो कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन किए जाने की मांग करते हैं।

             विनोद मिश्रा
अध्यक्ष- प्रेस क्लब ऑफ मीरा-भाईंदर