श्री श्रीयादे माता मंदिर आऊवा 17 वी वर्षगांठ धूम धाम से मनाई गयी

हिन्द सागर,आऊवा:श्री श्रीयादे माता मंदिर आऊवा 17 वी वर्ष गाँठ मंदिर के पदाधिकारी,प्रवासी समाजबंधु के सानीधय में मनाई गई श्री श्रीयादे माता मंदिर अध्यक्ष ओमप्रकाश थांवलिया ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम मंदिर प्रागण में गुरुवार 12.05.2022 को सुबह 10:30 बजे जाजम बिछाने का मुहूर्त से आगाज हुआ।शुक्रवार 13.05.2022 सुबह मंदिर में मंत्रोचारण के साथ हवन किया गया व शाम 4.30 से भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। रात्री 8.30 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ भजन कलाकारों ने माताजी के भजन सुनाए पूरा प्रांगण भक्तिमय हो गया।शनिवार 14.05.2022 सुबह ध्वजा लाभार्थी परिवार द्वारा चढ़ाकर मंदिर का वार्षिक वर्षगांठ को मनाया गया साथ ही मंदिर का वार्षिक आय व्यय का ब्योरा पेश किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केसाराम सिरवी वह प्रवासी समाज बंधुओ का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया व महाप्रसादी के लाभार्थी परिवार शायरी देवी भूपेंद्र कुमार नरेश कुमार भदेरा परिवार द्वारा किया गया सभी भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण कर लाभ लिया।अध्यक्ष ओमप्रकाश थांवलिया, कोषाध्यक्ष पेमाराम भदेरा, सह कोषाध्यक्ष घीसूलाल कपुपरा उपाध्यक्ष भूराराम मंडावरा, भंवरलाल वरदणा सचिव सोहनलाल जाजपरा, सुखराज थांवलिया अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार नगरिया,बाबूलाल भोबरिया, रूगाराम हाटवा, जीवाराम सोजतवाल, मोहनलाल मंडावरा, घीसूलाल वरदणा, नारायणलाल उतवन, अशोक कुमार कपुपरा, नारायण लाल कपुपरा, मोहनलाल साबलिया, किशनलाल मंडावरा, प्रकाशचंद खरेडिया समस्त सदस्यगण समस्त प्रवासी गांव के समाज बंधु उपस्थित थे।