हिन्द सागर, जालोर: कोराना गांव में श्री अरनाला सुभद्रा माताजी मंदिर मैं मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्री हिंगलाज माताजी, गजानंद जी एवं हनुमान जी एवं यज्ञशाला में अग्नि प्रवेश वह मुख्य द्वार और भोजनशाला का लोकार्पण संत महापुरुषों के आशीर्वाद श्री श्री 1008 महंत राज भारती महाराज मठ धुंम्बड़ा मोहिवाड़ा एवं भोपाजी ओटाराम देवासी मुंण्डारा पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के पावन सानिध्य में होगा। महोत्सव शुभारंभ दिनांक 06.05.2022 शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे अरनाला माताजी मंदिर से कोराना पुनः कोराना से अरनाला माताजी मंदिर तक गाजे- बाजे के साथ वरघोड़ा( जल कलश यात्रा) निकाली जाएंगी। समस्त चढ़ावें वाले भाविक और समस्त ग्रामीणजन और श्रद्धालु समय पर पधारकर जलकलश यात्रा की शोभा बढ़ावे। दिनाँक 07.05.2022 को सभी देवताओं का पूजन नवचंडी यज्ञ होगा। दिनाँक 08.05.2022 रविवार महोत्सव पूर्णाहुति मूर्ति स्थापना वह प्राण प्रतिष्ठा फले चुंदड़ी व अतिथियों व भामाशाह का स्वागत बहूमान मंदिर कमेटी द्वारा किया जाएगा। प्रतिदिन शाम को भजन संध्या राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।