श्री मारुति साईंधाम मंदिर नवम वर्षगांठ व भव्य मेला 09.04.2022 को आयोजन

हिन्द सागर,रमेश कुमार बेंगलुरू:श्री मारुति साईं धाम मंदिर अड़कमारनहल्ली तुमकुर रोड का नवम वर्षगांठ व भव्य मेला आयोजन शनिवार दिनांक 09.04. 2022 को आयोजन होगा। कार्यक्रम: सुंदरकांड पाठ कीर्तन मध्य 3:00 बजे से 6:00 बजे तक श्रीमती सविता शर्मा एंड टीम बेंगलुरु, चमत्कारी महाज्योत हनुमान छवि युक्त सुरक्षा कवच शाम 6:00 बजे से 7:30 तक पुजारी धनराज बोथरा पूनरासर द्वारा, भरतनाट्यम:सांय 7:30 से 8:30 श्रीमती भवानी एवं गणेश टीम बेंगलुरु, भव्य रात्रि जागरण राजस्थान के सुप्रसिद्ध सुर लहरी भजन कलाकार लेहरु दास वैष्णव एंड सुरेश पारीक एंड पार्टी प्रस्तुति देंगे भजन संध्या रात्रि 8:30 से प्रभु इच्छा तक महा प्रसादी रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगी।मुख्य अतिथि गौ भक्त पुखराज महाराज के आशीर्वाद से नवम वर्षगांठ एवं भव्य मेला के प्रायोजक श्रीमती सायरी देवी स्वर्गीय नारायण लाल प्रजापत भदेरा परिवार (आंगदोस) बेंगलुरु सभी सनातन धर्म प्रेमी भव्य मेला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सपरिवार पधार कर लाभ लेवे।