सर्व समाज एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुयी

हिन्द सागर,पीयूष प्रजापति बेंगलुरू:दबंग कप सर्व समाज एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार के दिन मांगड़ी रोड स्थित ग्राउंड में खेला गया इसमें दबंग टीम विजेता व बैंगलोर बुल्स उप विजेता रही। दबंग के कप्तान सुखाराम गुर्जर वह बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पीयूष प्रजापत को शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। और इस पूरे टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया सर्व समाज से पधारे सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।