हिन्द सागर,रवि राजहंस बेंगलुरू:संजय सिन्हा को भजपा समर्थ मंच के कर्नाटक प्रदेश उपाध्यक्ष नीयुक्त किए जाने पर जिले के पार्टी कार्यकर्ता में खुशी की लहर है,प्रदेश अध्यक्ष नितेश शरण की अनुशांशा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के निर्देश से श्री संजय सिन्हा को कर्नाटक राज्य उपाध्यक्ष नियुक्त किया है, कर्नाटक के निवासी संजय सिन्हा वर्ष 2005 से ही अपने समाजिक जीवन में सक्रिय है, और (जनप्रिय एसोसिएशन चैरिटेबल ट्रस्ट) के मध्यम से पिचले 13 साल से जनप्रिय एसोसिएशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओ के सहयोग से दुर्गा पूजा,छठ पूजा, होली मिलन समारोह, रक्तदान शिविर, नेत्र शिविर, जैसे बहुत सारे सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देते आए है। उनके मनोनयन पर कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बेरती बसवराज ने शुभकामनाये और बधाई दी है।