शिमोगा में आज से पांच दिवसीय मारीकांबा देवी जात्रा शुरू

हिन्द सागर,भोमाभारती/
शिमोगा शहर मैं उत्सव ग्रामदेवी मारीकांबा देवी की प्रसिद्ध पांच दिवसीय जात्रा आज से शुरू हुई सबसे पहले देवी की पुजा अपने पिहरपक्ष ब्राह्मणों के घर गाधीबाजार में कि जाती है जो आज सुबह प्रांत काल भ्रम मुहूर्त में देवी की पुजा कि शुरुआत के साथ भक्त देवी के प्रति आस्था लेकर दुर दुर गांवों से आये भक्तों की लम्बी लम्बी कतारों में खड़े भक्त अपनी बारी का घण्टो घण्टों इंतजार करके देवी के दर्शन व पुजा करके मन को शांत किया इसी उमंग व खुशी में प्रवासी राजस्थानी बन्धुओं ने लाइन में खड़े भक्तों के लिए अलग-अलग तरह की प्रसाद वितरण की जैसे बिल्ली काम्प्लेक्स के व्यापारियों की तरफ से पुरे दिन पुलियोग्रे की प्रसाद, मलनाड आंजाणा पटेल समाज की तरफ से लडृडु, मंजुनाथ काम्प्लेक्स व्यापारियों की तरफ से छांछ व कचोरी व इसी तरह अन्य व्यापारियों ने पानी जुस जेसे अन्य सेवाएं दि शाम के समय स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री के एस ईश्वरप्पा। अपने परिवार सहित देवी की पुजा करने आये खबर लिखे जाते तक भी भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी