बागमने टेक पार्क के नव निर्मित व्यावसायिक भवन में लगी भीषण आग, करोड़ों की सम्पत्ति आई आग के चपेट में

हिन्द सागर,सोमनाथ चौरसिया बेंगलूरू:आज रात क़रीब 11 बजे बागमने टेक पार्क चिन्नापनहल्ली,महादेव पुरा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बन रहे नवीन व्यावसायिक भवन में भीषण आग लग गई, जिससे करोड़ों की सम्पत्ति जलकर हुई ख़ाक।आग इतनी भीषण थी कि दमकल की कई गाड़ियाँ भी आग बुझाने में असफल प्रतीत हो रही है। बागमने टेकपार्क के चौथे नवीन भवन के पाँचवे तल्ले पर लगी आग पूरी बिल्डिंग को अपने आगोस में ले लिया है।
इसमें किसी के जान की कोई हानि नहीं हुई है,जबकि अंदर जितने भी इंटिरीअर कार्य हुए थे जलकर ख़ाक हो चुके हैं।अभी तक आग लगने के कारण का कोई पता नहीं चल पाया है,क़यास लगाया जा रहा है कि, शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है।