हिन्द सागर, रमेश कुमार बेंगलुरू: श्री विश्वकर्मा जांगिड़ सुथार समाज ट्रस्ट वर्तुर बेंगलुरु, कृष्णा टेंपल रोड निकुंदी धोमचंद्रा वर्तुर बेंगलुरु का पांचवा वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम रविवार तारीक 13 फरवरी 2022 को कलश स्थापना शाम 6:15 को होगा जागरण एवं सत्संग भजन रात्रि 9:00 बजे से राजस्थान के प्रसिद्ध भजन कलाकार सुरेश लोहार एंड पार्टी भंवरलाल सुथार एंड पार्टी बाड़मेर प्रस्तुति देंगे,तारीख 14 फरवरी 2022 सोमवार सुबह मंगल आरती वह महा प्रसादी सुबह 11:30 बजे से समय पर पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे एवं संगठन की प्रगति में सहभागी बने।