हिन्द सागर (रमेश कुमार) बेंगलूर: हिन्द सागर मिडिया संस्थान द्वारा देश के 73वें गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण समारोह कृष्णा गौसेवा आश्रम परिसर में मनाया गया। जिसमें प्रमुख अतिथि गौभक्त स्वामी पुखराजजी महाराज के अध्यक्षता में हिन्द सागर समाचार पत्र के प्रकाशक मुख्य अतिथि चतुर्भुजा पाण्डेय, हिन्द सागर कर्नाटक ईकाई के संपादक अमरचंद सिरवी व समस्त समाज के पदाधिकारीयों ने ध्वजारोहण किया और सभी ने मिलकर राष्टगान गाते हुए झंडे को सलामी दिया।
तत्पश्चात प्रमुख अतिथि पुखराजजी महराज, मुख्य अतिथि चतुर्भुजा पाण्डेय अमरचंद सिरवी, रमेश कुमार, संजय सिंह, नारायण लाल सिरवी ने दीप प्रज्वलित कर विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी वार्षिक कलेंडर साल 2022 का विमोचन किया।
प्रमुख अतिथि गौ भक्त पुखराजजी महाराज का सम्मान किया गया। इस अवसर पर चतुर्भुजा पाण्डेय ने बताया कि मीडिया को अभिव्यक्ति की ताकत व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता हैं इसलिए मीडिया को पूर्ण स्वतंत्र रूप से जनता की आवाज बनकर समस्याओं का समाधान शासन-प्रशासन द्वारा कराने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर पुखराज जी महाराज द्वारा भी समाजिक एकता, अखंडता व समरसता के बारे मे बताया साथ ही समाज मे मिडिया की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। जिससे देश मे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की सराहना किया जा सके। इसी क्रम मे हिन्द सागर के स्थानीय संपादक अधिवक्ता अमरचंद सिरवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए हम सभी लोगों को मिलकर हिन्द सागर समाचार पत्र को समाज की बुलंदियों तक पहुँचने का प्रयत्न करना चाहिए।
इस अवसर पर हिन्द सागर के प्रकाशक पाण्डेय तथा संम्पादक अमरचंद द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित विभिन्न समाज द्वारा आए हुए सिरवी समाज, प्रजापत समाज, माली समाज, पटेल समाज, कुमावत समाज, जाट समाज, भोजपुरी समाज, चारण समाज, भोवी समाज, देवासी समाज, ब्राह्मण समाज, राजपुरोहित समाज व अन्य समाज से पधारे गणमान्यों को शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम का सफल आयोजन करने वाले हिन्द सागर के विशिष्ठ पदाधिकारी उपसंपादक रमेश कुमार, ब्युरोचीफ अशोक कुमार शर्मा , पत्रकार मंजूनाथ, फोटोग्राफर मदनलाल, विज्ञापन ब्यूरोचीफ नवरत्न मल प्रजापति, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, एडवाइजर रविराजहंस को विषेश धन्यवाद देते हुए सम्मानित किया गया।
साथ ही चतुर्भुजा पाण्डेय ने लोगों को सावधान रहने के लिए अगाह करते हुए बताया कि कुछ आसमाजिक तत्वों द्वारा “हिन्द सागर” समाचार पत्र की बढती लोकप्रियता को देखते हुए इसके नाम से मिलता-जुलता डुबलीकेट पेपर “हिन्द सागर प्रहरी लोकतंत्र का” के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी व ठगने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि कुछ जालसाजों द्वारा हिन्द सागर संस्थान के नाम पर आई-डी कार्ड का 5 हजार रुपए से लेकर लाखो रुपए तक की वसूली तथा मामला सटलमेंट के नाम पर हप्ता वसूली करने का कार्य किया जा रहा है।
पाण्डेय ने इस तरह की धोखाधड़ी से अवगत कराते हुए ऐसे मामलों मे अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन मे शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया। साथ ही हिन्द सागर समाचार पत्र के प्रति विश्वास बनाए रखने तथा जनभागीदारी को बढाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के समापन के समय मिष्ठान वितरण व भोजन प्रसाद ग्रहण कर लोगों ने विदाई लिया।