मनपा आयुक्त की तत्परता का नतीजा… *मिराभाईंदर मे 9 विदेशी यात्रियों की हुई पहचान*

 

दक्षिण अफ्रीका से आये हुए व्यक्तियों मे ओमिक्रॉन द्वारा उत्पन्न खतरे की संभावना को देखते हुए की गई जाँच, पाए गये कोविड निगेटिव

हिन्द सागर, मिराभाईंदर। मीरा भायंदर मनपा क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप की संख्या में काफी कमी है, लेकिन वैश्विक स्थिति को देखते हुए तीसरी लहर का खतरा टला नहीं है।
इसी बीच दक्षिण अफ्रीका से 9 लोगो का मीरा भायंदर में आगमन हुआ है ,लेकिन मनपा प्रशासन की सतर्कता से सभी लोगो की पहचान कर उनकी कोविड जांच की गई ,जो निगेटिव पाई गई है ।

बता दें कि मीरा भायंदर मनपा को 29 नवंबर, 2021 को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से दक्षिण अफ्रीका से 9 यात्रियों की आने की सूची प्राप्त हुई। यात्रियों की सूची मिलने के एक घंटे के भीतर ही मीरा भायंदर मनपा के स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से दक्षिण अफ्रीका के 9 यात्रियों और उनके संपर्क में आए उनके परिजनों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया. जिसमे 9 यात्रियों और उनके परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजूद संबंधित 9 यात्रियों को सरकार के निर्देशानुसार अलग रूम में रखा गया है. राज्य सरकार के निर्देश को देखते हुए ,रविवार 28 नवंबर को मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने मनपा कर्मचारियों के साथ एक आपात बैठक किया।जिसमें न्यू साउथ अफ्रीकन ओमिक्रॉन द्वारा उत्पन्न खतरे को देखते हुए मीरा भायंदरदर में प्रत्येक सोसायटी के पदाधिकारियों को एक पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि यदि उनके क्षेत्र/समाज का कोई व्यक्ति पिछले 15 दिनों में या भविष्य में विदेश से आया है ,तो कृपया 022-28141516 फोन न.पर म्युनिसिपल वॉर रूम से संपर्क करें।