नालासोपारा का फ्लाईओवर बना वैश्या-व्यवसाय का अड्डा

पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है ‘वैश्या-व्यवसाय’

ब्रिज के नीचे की स्थित है तुलिंज पुलिस स्टेशन

महिलाओं और आम राहगीरों को हो रही है परेशानी

हिन्द सागर, नालासोपारा

इन दिनों नालासोपारा पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला फ्लाईओवर वैश्या-व्यवसाय का अड्डा बन गया है। दोपहर के समय से ही वेश्याएं आकर फ्लाईओवर पर खड़ी हो जाती है और देर रात तक ग्राहकों के इंतेजार में खड़ी रहती है। गौरतलब है कि फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे ही तुलिंज पुलिस स्टेशन है।

नालासोपारा रेलवे स्टेशन के पास पूर्व और पश्चिम को जोडनेवाला एकमात्र फ्लाईओवर ब्रिज है। सभी गाड़ियां और राहगीर पूर्व-पश्चिम में आने जाने के लिए इसी ब्रिज का इस्तेमाल करते है। नालासोपारा पश्चिम रहिवासी अशोक सोसा भी रोजाना इस ब्रिज का इस्तेमाल करते है। अशोक बताते है कि इन दिनों ब्रिज पर वेश्याओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वे बताते है कि वेश्याएं आने-जाने वाले पुरूषों को अश्लील इशारे करती है।

 

● आने जाने वाली महिलाओं को होती है असहजता

नालासोपारा पूर्व निवासी बबीता जैन कहती है कि आम महिलाएं इस ब्रिज से गुजर नही सकती है। पहले तो रात में वेश्याओं का जमघट लगता था लेकिन अब तो दिन में ही भीड़ लगनी शुरू हो जाता है। वे बताती है कि इस वेश्याओं के चलते लोग आम महिलाओं को भी ‘अन्यथा’ देखते है जिससे वे असहज हो जाती है।

 

● पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है व्यवसाय

अशोक बताते है की पूर्व दिशा में ब्रिज के नीचे ही तुलिंज पुलिस स्टेशन है, जिसकी दुरी 100 मीटर ही होगी। वे कहते है कि पुलिस के नाक के नीचे वैश्या-व्यवसाय चलना कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देता है।

 

● पुलिस विभाग की कार्रवाई बेअसर !

गौरतलब है कि ब्रिज के एक तरफ तुलिंज पुलिस स्टेशन तो दूसरी तरफ नालासोपारा पुलिस स्टेशन का न्यायिक क्षेत्र आता है। गौरतलब है कि पुलिस विभाग कार्रवाई भी करती है लेकिन उसका कोई खास असर दिखाई नही देता। इस संदर्भ में जोन 2 के उपायुक्त संजय पाटिल को संपर्क किया गया लेकिन उनसे बातचीत नही हो सकी।