अगरबत्ती की खुशबू मे दिखी देश की आमनिर्भरता

हिन्द सागर। सरकार द्वारा भारत अभियान के तहत स्वदेशी उद्यमों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं।
इसका ताजा उदाहरण बना है अगरबत्ती उद्योग सूक्ष्म लघु, मंझोले उद्योग मंत्रालय को ओर से मेक इन इंडिया के तहत घरेलू उद्योग को बढ़ावा दने क लिए बीते साल जुलाई में अगरबत्ती आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत की गई थी। इसके तहत महिलाओं और ग्रामीणों को रोजगार का नया अवसर उपलब्ध कराते हुए देश में अगरबत्ती उत्पादन को बढ़ावा दिया गया। इसी का असर है कि अगरबत्ती के आयात में अभूतपूर्व कमी आई है। अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 के दौरान अगरबत्ती का आयात 93 फीसदी घटा है। अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक भारत में 284 करोड़ रुपए की अगरबत्ती का आयात हुआ था अब यह गिरकर महज 19 करोड़ रुपये रह गया है। (सौजन्य: NIS)