कल्याण-डोंबिवली मे जल जमाव से नागरिक परेशान

जनप्रतिनिधियों पर ट्वीटर के माध्यम से निकाल रहे भडास

हिन्द सागर ठाणे-कल्याण। कल्याण डॉबिवली शहर में बुधवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया “है, हालांकि मौसम विभाग द्वारा 9 जून से 12 जून तक भारी बारिश की सूचना मिलने पर कल्याण-डोंबिवली मनपा द्वारा चेतावनी जारी की गई थी लेकिन मनपा प्रशासन द्वारा नालों की साफ-सफाई ठीक से न होने के कारण दिक्कतें बढ़ गई। बारिश के दौरान जगह-जगह जलजमाव होने से नागरिकों में मनपा के प्रति रोष दिखाई दिया। वहीं सोशल मीडिया पर बारिश के कई हैरान कर देने वाले विडीयों वायरल हो रहे हैं तथा नागरिक प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं।

जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर जनता का रोष
बारिश के कारण निचली इलाकों में पानी भर गया है. कल्याण शील रोड, डॉबिवली स्टेशन परिसर, नांदिवली मठ परिसर, मनपाड़ा रोड, दुर्गामाता मंदिर परिसर, मलंग रोड़ के पास, अभिनव विद्यालय के नजदीक, कोपर स्टेशन परिसर आदि ठिकानों पर घुटनो तक पानी भरा रहा टिटकला के इंदिरा चौक के पास शिव, मार्केट व अन्य गटर जाम होने के कारण पूरा पानी सड़को से बह रहा है

जनता का गुस्सा ट्विटर पर उतरा

ट्विटर पर आम्ही डॉबिवलीकर ग्रुप तथा अन्य नागरिकों द्वारा बारिश से बदहाल डोंबिवली की स्थिति को दर्शाया है। ‘डॉंबिवली नव्हे तुंबीवली ‘ जैसे शब्दों का प्रयोग कर नागरिक अपना रोष प्रकट कर रहे हैं. वहीं बिजली की कटौती तथा परिसर में कचरा बहने पर भी लोग नाराज दिखे। चिंचपाडा के 100 फूटी रोड़ पर एक इमारत की सुरक्षा दीवार भी भारी बारिश के चलते गिर गई