पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बनर्जी ने बांग्ला भाषा में शपथ ली। शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल ममता बनर्जी को राजधर्म याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं अपनी छोटी बहन ममता से कहना चाहता हूं राज्य में कानून-व्यवस्था का राज होना चाहिए।