विकास के दम पर पुन: चुनाव मैदान में हूँ: राम मूरत

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है। गांव में किसान गेहूं की कटाई, मडाई में व्यस्त है इस बीच जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान पदों को लेकर रस्सा कसी जारी है। रविवार को हिन्द सागर की टीम बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परसा जागीर पहुंची। यहां निवर्तमान ग्राम प्रधान राम मूरत पुनः चुनाव मैंदान में हैं। आकर्षक हरा भरा विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, पार्क दिखाते हुये रामसूरत ने कहा कि जितना संभव हुआ विकास कार्य कराये गये। उसी बूते पुनः चुनाव मैंदान में हूं। हिन्द सागर से बातचीत में बताया कि उनकी इच्छा है कि परसाजागीर ग्राम पंचायत समूचे प्रदेश में सर्वाधिक विकसित और अनूठा हो। इसके लिये अवसर मिला तो पिछले कार्यकाल से और बेहतर कार्य होगा। कहा कि वे अपने कार्यो के बूते पुनः जनता का भरोसा जीतेंगे। प्रयास होगा कि केन्द्र, राज्य सरकार और जिला स्तर की सभी योजनायें ग्राम पंचायत तक पहुंचे और परसाजागीर कम्पोजिट विद्यालय की तरह पूरी ग्राम पंचायत उदाहरण बनकर सामने आये।