(हिन्द सागर न्यूज़ प्रयागराज से विकास कुमार चौरसिया की रिपोर्ट)
दो दिवसीय गंगा समग्र कार्यक्रम के लिए पूज्य सर-संघचालक मोहन भागवत आज प्रयागराज पहुंचे । सर-संघचालक मोहन भागवत आज शाम गंगा पूजन में संगम तट पर शामिल हुए। उनके साथ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, केंद्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र मिथिलेश, राष्ट्रीय महामंत्री आशीष गौतम, बृजेंद्र, क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक रमेश, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, सनी सिंह, राकेश मिश्र, महापौर अभिलाषा गुप्ता, सांसद केसरी देवी पटेल, अवधेश गुप्ता, गणेश केसरवानी, पवन श्रीवास्तव, गौरव जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे गंगा पूजन वैदिक रीति रिवाज से प्रयागराज के आचार्यों ने संपन्न कराया।