अब युवती से सामूहिक बालात्कार, फौजी हत्याकांड में नये खुलासे से मचा हड़कंप छह संदिग्ध गिरफ्तार; आरोपियों में कुछ नाबालिग

(विकास कुमार चौरसिया – हिन्द सागर न्यूज़ प्रयागराज) 16 फरवरी 2021

प्रयागराज पुलिस फौजी आशुतोष कुमार सिंह की हत्याकांड के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गई है। वारदात में शामिल छह संदिग्धों को पकड़ लिया है। आरोपियों में कुछ नाबालिग भी हैं। आरोपियों ने हत्या के बाद युवती से गैंगरेप भी किया था। इसका खुलासा होने के बाद धूमनगंज पुलिस ने हत्या के साथ गैंगरेप की धाराएं भी बढ़ा दी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
महेन्द्र नगर, धूमनगंज निवासी जम्मू कश्मीर में तैनात फौजी आशुतोष कुमार सिंह 12 फरवरी की रात मोहल्ले की एक युवती को कार से लेकर मोमोज खिलाने निकला था। वह ग्यासुद्दीनपुर, नीमसराय मैदान में अंधेरे में युवती को लेकर पहुंचा था जहां उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद साथ रही युवती ने पुलिस और आशुतोष की पत्नी को सूचना दी। सबसे पहले उसने पुलिस को 112 नंबर पर छेडख़ानी की कोशिश की शिकायत दी।थाने पहुंची तो कहा कि फौजी के हॉर्न बजाने पर युवकों ने उसकी हत्या कर दी। अगले दिन पुलिस अफसरों को बताया कि आरोपियों ने गैंगरेप किया था। धूमनगंज पुलिस ने पीडि़ता के 161 के बयान के आधार पर गैंगरेप की धारा बढ़ा दी। इस बीच एसओजी और क्राइम ब्रांच की सभी टीमें खुलासा करने में लगी थीं। शक के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धरपकड़ के दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ा तो कहानी खुल गई। उसने पुलिस को बताया कि वारदात के वक्त वह अपने साथी के साथ मैदान में मौजूद था। अंधेरे में कार के पास लड़का-लड़की को देखा तो दोनों युवक वहां पहुंच गए। फौजी ने दोनों को डांटा और चले जाने के लिए कहा। इन लड़कों ने भी कहा कि अंधेरे में यहां क्या कर रहो हो। फौजी के भगाने पर दोनों लड़कों ने कॉल करके अपने पांच-छह दोस्तों को बुला लिया।